scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरा शख्स, RPF के जांबाज दारोगा ने बचाई जान, 32 सेकंड का हैरतंगेज वीडियो

RPF के जांबाज दरोगा ने महज 32 सेकंड बचाई रेलवे यात्री की जान
  • 1/6

बिहार के गया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के जांबाज दरोगा का एक यात्री को बचाते हुए का वीडियो वायरल हुआ है. महज 32 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि चलती ट्रेन से गिरने के दौरान दरोगा ने किस तरह यात्री की जान बचाई. वीडियो वायरल होने के बाद इस आरपीएफ के एसआई की जमकर तारीफ हो रही है. 

RPF के जांबाज दरोगा ने महज 32 सेकंड बचाई रेलवे यात्री की जान
  • 2/6

महाराष्ट्र में मयूर शेल्के के बाद बिहार में आरपीएफ के एसआई राजेन्द्र कुमार ने एक यात्री को मौत के मुंह से खींच लिया. गया रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह राजेंद्र ने यात्री को चलती ट्रेन से गिरने के बाद पटरी पर आने से पहले ही खींच लिया.

RPF के जांबाज दरोगा ने महज 32 सेकंड बचाई रेलवे यात्री की जान
  • 3/6

ये वीडियो महज 32 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा होता है. अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वह ट्रेन के साथ घिसट जाता है. उसी समय प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे एसआई राजेंद्र कुमार उधर से गुजर रहे होते हैं. 

Advertisement
RPF के जांबाज दरोगा ने महज 32 सेकंड बचाई रेलवे यात्री की जान
  • 4/6

एसआई की जैसे ही उस यात्री पर नजर पड़ती है, तो वो तेजी से उसकी ओर दौड़ लगाते हैं. इस यात्री को वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के हिस्से में फंसने से पहले ही बाहर निकाल लेते हैं. इस घटना के बाद जहां यात्री द्वारा एसआई का आभार जताया जा रहा है, तो वहीं एसआई की रेलवे अधिकारियों द्वारा भी तारीफ की जा रही है. 

RPF के जांबाज दरोगा ने महज 32 सेकंड बचाई रेलवे यात्री की जान
  • 5/6

ये पूरी घटना 8 जून की है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों द्वारा आरपीएफ के दरोगा की जमकर तारीफ की जा रही है. बता दें इससे पहले महाराष्ट्र में सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी का एक वीडियो वायरल हुआ था. 

RPF के जांबाज दरोगा ने महज 32 सेकंड बचाई रेलवे यात्री की जान
  • 6/6

सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी मयूर शेल्के ने एक बच्चे को अपनी जान पर खेलकर उस दौरान बचाया था, जब पटरी पर गिरे बच्चे के बिलकुल नजदीक ट्रेन आ गई थी. मयूर शेल्के की इस बहादुरी के लिए उन्हें रेलवे की ओर से 50 हजार का इनाम भी दिया गया था.

Advertisement
Advertisement