scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

लड़की को घर से भगाने पहुंचा आशिक, ग्रामीणों ने खूंटे से बांधकर पीटा और फिर...

 लड़की को घर से भगाने पहुंचा आशिक
  • 1/5

बिहार के अररिया में एक युवक को आशिकी काफी महंगी पड़ी. नाबालिग लड़की को घर से भगाने के क्रम में उसे ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और खूंटे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. ( इनपुट - अमरेन्द्र कुमार सिंह)

 लड़की को घर से भगाने पहुंचा आशिक
  • 2/5

यह घटना अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र की है. परसाहाट गांव में शनिवार की देर रात एक नाबालिग लड़की को भगाने के दौरान युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. आक्रोशित ग्रामीणों और नाबालिग लड़की के परिजनों ने युवक को खूंटे से रातभर उसकी पिटाई करते रहे. 

 लड़की को घर से भगाने पहुंचा आशिक
  • 3/5

घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को कब्जे में लेने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों के गुस्से के आगे पुलिस की एक नहीं चली. ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा युवक संतोष यादव रानीगंज के ही बगुलाहा का निवासी है.

Advertisement
 लड़की को घर से भगाने पहुंचा आशिक
  • 4/5

इस दौरान पिटाई की वजह से युवक बुरी तरह घायल हो चुका था और अगर उसे समय पर इलाज ना मिलता तो उसकी जान भी जा सकती थी. पुलिस के विफल होने के बाद वहां स्थानीय नेता भी पहुंचे जिन्होंने समझाकर ग्रामीण को शांत करवाया.

 लड़की को घर से भगाने पहुंचा आशिक
  • 5/5

गांववालों को शांत कराने और युवक को भीड़ से बचाने में बगुलहा पंचायत के सरपंच भवेश कुमार उर्फ पप्पू, गौरव यादव और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय प्रयास किया जिससे युवक की जान बच गई. इस मामले में रानीगंज पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए 17 अगस्त को नाबालिग लड़की को रानीगंज बस स्टैंड से बरामद किया था. मामले में युवती का न्यायालय में बयान दर्ज करवाए जाने के बाद उसे मां-बाप के हवाले कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात को संतोष यादव एक बार फिर लड़की को भगाने पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement