बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह मामूली से विवाद के चलते ट्रेन में विशेष सहायक पुलिस सेवा के दो जवानों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
पुलिस अधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वारदात फरक्का एक्सप्रेस में मुंगेर जिले के दशरथपुर स्टेशन पर हुई. उन्होंने बताया कि ट्रेन का दरवाजा खुला रहने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों जवानों को गोली मार दी गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली मारने वाले लोग कौन थे?
उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सकता. पिछले हफ्ते भी अपराधियों ने सहरसा जिले में एक रेलगाड़ी में यात्रियों से नकदी और लाखों रुपए का सामान छीन लिया था और विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी थी.