scorecardresearch
 

ट्रेन में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह मामूली से विवाद के चलते ट्रेन में विशेष सहायक पुलिस सेवा के दो जवानों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार सुबह मामूली से विवाद के चलते ट्रेन में विशेष सहायक पुलिस सेवा के दो जवानों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वारदात फरक्का एक्सप्रेस में मुंगेर जिले के दशरथपुर स्टेशन पर हुई. उन्होंने बताया कि ट्रेन का दरवाजा खुला रहने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों जवानों को गोली मार दी गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली मारने वाले लोग कौन थे?

उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि एक पुलिसकर्मी की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सकता. पिछले हफ्ते भी अपराधियों ने सहरसा जिले में एक रेलगाड़ी में यात्रियों से नकदी और लाखों रुपए का सामान छीन लिया था और विरोध करने पर एक यात्री को गोली मार दी थी.

Advertisement
Advertisement