बिहार के शेखपुरा मंडल कारागार में अपने पति की हत्या के आरोप में बंद महिला कैदी ने जेल के एक जमादार पर जेल के अंदर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में न्यायालय के आदेश के बाद जेल के जमादार और दो अन्य कैदियों के खिलाफ शेखपुरा के नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला कैदी को जेल से 15 मई को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के दौरान ही महिला कैदी ने एक आवेदन पत्र देकर जमादार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.
आवेदन में कहा गया है कि जेल के जमादार ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद दो कैदियों ने जमादार को मदद पहुंचाने की नीयत से उसे जेल की कोठरी में बंद कर दिया. न्यायालय के आदेश के बाद शेखपुरा की पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया. थानाध्यक्ष ने शनिवार को बताया कि प्राथमिक जांच में मामला सत्य पाया गया है. इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है तथा पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए शनिवार को अस्पताल भेजा गया.