scorecardresearch
 

बिहारः नक्सली हमले में 10 CRPF जवान शहीद, गया-औरंगाबाद में हाई अलर्ट जारी

बिहार में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में 5 जवान घायल हो गए. घायलों का इलाज गया और पटना के अस्पतालों में चल रहा है.

Advertisement
X
शहीद जवानों को सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
शहीद जवानों को सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Advertisement

बिहार में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में 5 जवान घायल हो गए. घायलों का इलाज गया और पटना के अस्पतालों में चल रहा है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

नीतीश कुमार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि शहीद जवानों को सैनिक कल्याण कोष से 5-5 लाख की रकम और बीमा के तहत 20-20 लाख की रकम परिजनों की दी जाएगी.

राजनाथ ने की नीतीश से बातचीत
बीते सालों में बिहार में यह सबसे बडी घटना है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर हालात का ब्योरा लिया. गृह मंत्रालय ने इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी है.

शहीदों को राजकीय सम्मान
शहीद जवानों को गया में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जिसमें सीआरपीएफ के डीजी, बिहार पुलिस के डीजी, बिहार के मुख्य सचिव और गृह सचिव मौजूद रहे. शहीद हुए जवानों में तीन बिहार के, दो उतर प्रदेश के, दो बंगाल और एक एक-एक पंजाब, मध्य प्रदेश और मणिपुर के रहने वाले थे.

Advertisement

माओवादियों के शव के साथ हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से 3 माओवादियों के शव के साथ 3 ऑटोमेटिक हथियार और भारी मात्रा में गोली बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में शामिल अन्य जख्मी नक्सलियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

सोनदाहा जंगल में सर्च ऑपरेशन
सोमवार की सुबह 11 बजे खबर मिली की माओवादी भारी संख्या में औरंगाबाद और गया जिले की सीमा पर सोनदाहा जंगल में जमा हुए हैं. इस गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन ने बिहार पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चलाया.

दुर्गम इलाके में हुई मुठभेड़
अभियान के दौरान गया के बांके बाजार थाना के डुमरी नाला इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच जमकर मुठभेड़ चली. दोपहर करीब दो बजे के आसपास खबर मिली कि तीन नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं. उसके बाद भी मुठभेड़ जारी रही.

नक्सलियों ने बिछा रखा था बारूदी सुरंग
नक्सलियों ने डुमरी पहाड़ी पर जाल बिछा रखा था. पहाड़ी की पगडंडियों पर लैंड माइंस बिछाया गया था. जब जवान पहाड़ी की तरफ बढ़े तो लैंड माइंस विस्फोट के साथ-साथ फायरिंग भी शुरू हो गई. जवान चारों तरफ से घिर गए थे.

नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
दोपहर बाद जवान शहीद हो गए, लेकिन घटना की खबर देर रात तक पहुंची. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता था कि इलाका कितना दर्गम है. बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वर्टर अनिल कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगी.

Advertisement

नहीं हुई ढेर नक्सलियों की शिनाख्त
मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. उनके मुताबिक ढेर हुए तीन नक्सलियों की पहचान न हीं हो पाई है. इनके पास से 2 इंसास राईफल, एक के 47 की तरह यूबीजीएल बरामद किया गया है.

शहीद हुए जवानों के नाम-

अनिल कुमार सिंह, बक्सर, बिहार

दिवाकर कुमार, खगड़िया, बिहार

रवि कुमार, सीवान, बिहार

सिनोद कुमार, आजमगढ़, उतर प्रदेश

हरवेंदर पनवार, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

पलाश मंडल, दक्षिणी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल

दीपक घोष, नडिया, पश्चिम बंगाल

के ओपेंद्र सिंह, थोबल, मणिपुर

रमेश कुमार, होशियारपुर, पंजाब

मनोज कुमार, बेतुल, मध्य प्रदेश

घायल जवानों के नाम-

डीएस राव, आंध्र प्रदेश

मिथुन गोस्वामी, बिहार

उदयभान सिंह, उत्तर प्रदेश

रविशंकर यादव, उत्तर प्रदेश

पंच राम आर्या, छत्तीसगढ़

Advertisement
Advertisement