scorecardresearch
 

बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई है, मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया और इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी बिजली गिरने की आशंका जताई है.

Advertisement
X
बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
  • अलग-अलग जिलों में हुई है 10 लोगों की मौत

बिहार में मानसून जमकर बरस रहा है. हालत ये है कि पूरे राज्य में भरपूर बारिश हो रही है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये मुसीबत का सबब भी बन रही है. बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों के लिए सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर लोगों को बिजली गिरने के खतरे के बारे में भी अलर्ट जारी किया गया है. गोपालगंज में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं भोजपुर में दो और लखीसराय के अलावा सीवान और कटिहार में एक-एक की मौत हुई है.

मौसम विभाग ने मौसमी बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को अगले 24 घंटे में गर्मी से राहत मिलेगी क्योंकि बारिश होगी. हल्की बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है, लेकिन लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में होगी बारिश

विभाग की ओर से मिली सूचना के मुताबिक पूरे बिहार में बारिश होगी. कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है. मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, वैशाली, सारण और सीवान के अलावा मधुबनी में अच्छी बारिश होगी. इस दौरान हवा की गति तेज होगी और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आएगी.

Advertisement

विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कुछ भागों में अगले 3 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

वहीं कुछ जिलों में शुक्रवार को बिल्कुल बारिश नहीं हुई. भागलपुर में इंद्र देव मेहरबान नहीं हुए और लोग बारिश का इंतजार करते रहे. अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई है. उनके लिए बिहार सरकार की ओर से मुआवजे का एलान कर दिया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भागलपुर के इलाके में बारिश की संभावना जताई है.

 

Advertisement
Advertisement