scorecardresearch
 

गोपालगंज में मुहर्रम के दौरान बड़ा हादसा, ताजिया जुलूस के दौरान 11 लोग करंट लगने से झुलसे

बिहार के गोपालगंज में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाले जाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल ताजिया हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिस वजह से 11 लोग बुरी तरह झुलस गए. घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डीएम एसपी ने उनका हाल जानने पहुंचे.

Advertisement
X
करंट लगने से कई लोग झुलसे
करंट लगने से कई लोग झुलसे

बिहार के गोपालगंज में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे 11 लोग मौके पर ही झुलस गए. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. 

Advertisement

यह घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है. करंट लगने से झुलसे लोगों का हाल जानने के लिए डीएम और एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और वहां डॉक्टरों से बातचीत की. अधिकारियों ने झुलसे हुए लोगों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को जब मुहर्रम का ताजिया निकाला जा रहा था तभी उसका ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे ताजिया के साथ चल रहे अकीदतमंद झुलस गए. इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं बाकी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आपत्तिजनक पोस्ट पर जेडीयू नेता का बेटा गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ मुहर्रम के मौके पर माहौल खराब करने के आरोप में JDU नेता के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है उसने हिन्दू देवताओं और प्रतीकों पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. 

Advertisement

हाजीपुर में JDU नेता मुस्ताक अहमद के बेटे शाकिब अहमद ने अपने इंस्टाग्राम पर यह आपत्तिजनक पोस्ट किया था. सोशल साइट पर एक यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया.

वैशाली पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर शाकिब अहमद को गिरफ्तार कर लिया. शाकिब के पिता JDU के प्रदेश स्तर के नेता हैं और JDU अल्संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.  

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाने की पुलिस ने कटरा मोहल्ले के मस्जिद चौक स्थित आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज  दिया है.  बिहार में मुहर्रम को लेकर पुलिस सामाजिक सौहार्द को लेकर पूरी तरह सतर्क है. पुलिस ने दावा किया है की ऐसे किसी भी मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement