रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि उत्तरी बिहार में यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही 12 अतिरिक्त इएमयू ट्रेनें परिचालित की जाएंगी. मुजफ्फरपुर में संवाददाताओं को मनोज सिन्हा ने बताया कि उत्तरी बिहार में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों से जल्द ही 12 अतिरिक्त इएमयू ट्रेनें परिचालित की जाएंगी.
मुजफ्फरपुर चैंबर आफ कामर्स के अनुरोध के संबंध में मनोज ने कहा कि 15 मई से पहले मुजफ्फरपुर और हावड़ा के बीच एक नई ट्रेन की शुरूआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार राज्य की जनता के लिए रेल सेवा के विस्तार के लिए कृतसंकल्पित है.
मनोज सिन्हा ने बताया कि गत रविवार को बिहार के बेगूसराय जिले से एक ट्रेन की शुरूआत की गई थी तथा उन्होंने मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित रेलवे इंस्टिट्यूट एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का भ्रमण यह जानने के लिए किया कि वहां पिछले साल से अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया जाना क्यों बाधित हुआ?
उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इसकी वहां फिर से शुरूआत करने की संभावना पर विचार किया जाएगा.