scorecardresearch
 

पंचायत के सामने गुटखा और रिचार्ज वाउचर चुराने पर 12 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या

ये भीड़तंत्र के भद्दे न्याय का एक और उदाहरण है, जो शनिवार को बिहार के एक गांव में नजर आया. एक गुटखा और फोन रिचार्ज वाउचर चुराने के आरोप में 12 साल के लड़के को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला. ये सब हुआ गांव की पंचायत के सामने, जो कथित तौर पर न्याय करने बैठी थी.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

ये भीड़तंत्र के भद्दे न्याय का एक और उदाहरण है, जो शनिवार को बिहार के एक गांव में नजर आया. एक गुटखा और फोन रिचार्ज वाउचर चुराने के आरोप में 12 साल के लड़के को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला. ये सब हुआ गांव की पंचायत के सामने, जो कथित तौर पर न्याय करने बैठी थी. अखबारी रपटों के मुताबिक पूर्णिया के थाडी गांव में हुए इस मामले में पुलिस ने केस आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

13 साल के पिंटू और 12 साल के छोटू पर गांव की ही एक किराने की दुकान से गुटखे के पाउच और मोबाइल फोन का टॉक टाइम रिचार्ज करने के वाउचर चुराने का आरोप था. इन दोनों चीजों की कीमत जोड़कर भी 300 रुपये से कम बैठती थी.

दोनों लड़कों को पकड़कर गांव की पंचायत के सामने पेश किया गया. यहां दोनों ने अपने ऊपर लगे इल्जाम कबूल कर लिए. इसके बाद 13 साल के पिंटू के पिता ने पंचायत के सामने अपने बेटे को माफ करने के लिए गिड़गिड़ाकर माफी मांगी. पिंटू को छोड़ दिया गया.

मगर छोटू इतना खुशकिस्मत नहीं था. उसकी मां गांव में नहीं थी. पंचायत में मौजूद भीड़ ने सजा के तौर पर छोटू को पीटना शुरू कर दिया. इसके चलते उसे कई गंभीर चोटें आईं और इसके चलते वह शनिवार शाम को मर गया.

Advertisement

पूर्णिया के एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने इस घटना की तस्दीक करते हुए कहा कि यह भीड़ के बर्बर न्याय का मामला है, इसकी जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement