बिहार में शराबबंदी के बीच एक बार फिर से शराब तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. वे हर बार कोई नया तरीका निकालकर शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश करते हैं. मगर, हर बार पुलिस उनके मंसूबों पर पानी फेर देती है.
इस बार पुलिस ने बिहार के बेगूसराय में छापेमारी के दौरान 133 बॉक्स विदेशी शराब बरामद की है. इसे ट्रक पर तार के क्वायल के बीच तहखाना बनाकर छिपाया गया था. छापेमारी की भनक लगते ही करीब आधा दर्जन शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय में करीब आधा दर्जन से ज्यादा शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे थे. शराब तस्करों ने उत्तर प्रदेश की ट्रक पर तार के क्वायल के बीच तहखाना बनाया था.
इसके बीच में उन्होंने करीब 133 बॉक्स विदेशी शराब छुपाकर रखी थी. इसकी बाजार में कीमत 14 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि शराब पंजाब की बनी हुई है.
133 कार्टून अंग्रेजी शराब और गाड़ियां बरामद
शराब तस्कर बेगुसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बेगा गांव में शराब को उतार रहे थे. वे पूरी तैयारी के साथ आए थे. उनके पास पिकअप वैन और मैजिक वैन भी थी. इसके जरिये वे शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे.
इस दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान करीब 133 बॉक्स अंग्रेजी शराब, पिकअप वैन, मैजिक वैन और शराब से लदा ट्रक बरामद किया गया है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच
छापे की भनक लगते ही करीब आधा दर्जन से ज्यादा शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. छौराही थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके पुलिस ने 133 बॉक्स विदेशी शराब बरामद की है.
उन्होंने आगे बताया कि इस काम में इस्तेमाल हो रही तीन गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. फिलहाल पुलिस ने बरामद वाहन के कागजात और नंबर के आधार पर आधा दर्जन शराब तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामला की जांच शुरू कर दी है.