बिहार के दरभंगा में एक चौदह साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान सचिन कुमार यादव के रूप में की गयी जिसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया.
शव को देखकर साफ तौर पर पर पता चल रहा है कि बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई है. घटना दरभंगा जिले के जोरजा गांव की है. सचिन की मौत की खबर के बाद आक्रोशित लोगों ने जोरजा-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
घटना की सूचना के बाद बहेड़ी थाने की पुलिस खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. फिलहाल बच्चे की हत्या के पीछे ना तो कोई कारण साफ है और ना ही इस घटना को अंजाम देने वाले की पहचान हुई है.
मृतक बच्चे की मां की माने तो उसका बेटा काफी साफ दिल का था और गांव में किसी भी तरह का कोई गलत काम करता था तो वह उस बात को लेकर शिकायत जरूर किया करता था.
बताया जा रहा है की बच्चा गुरुवार को जब अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. परिवारवालों ने खोजबीन भी की लेकिन सचिन का कुछ पता नहीं चल पाया था. शुक्रवार की सुबह उसका शव लावारिस हालच में एक बगीचे से बरामद हुआ है.
स्थानीय निवासी रामवृक्ष यादव ने घटना को लेकर बताया की सुबह जब लोग बगीचे में आये तो बच्चे के शव के देखकर गांव में हड़कंप मच गया. बच्चे की पहचान भी कर ली गयी है, हत्या किसने और क्यों की इसका पता तो पुलिस ही कर सकती है, हमलोगों को कुछ पता नहीं है.
मृतक की मां रूबी देवी ने बताया की उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है और उनके बच्चे की हत्या क्यों की गयी उसे नहीं पता. लेकिन उसका बच्चा गांव में गलत काम करने वालों की शिकायत जरूर दूसरे लोगों से कर दिया करता था. मां को आशंका है की ऐसे ही किसी शख्स ने उसके बेटे की हत्या कर दी.