scorecardresearch
 

खगड़िया: मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती, छात्रों ने कहा- भोजन में था कीड़ा

बिहार के खगड़िया में सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 15 बच्चे बीमार पड़ गए. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएम और अन्य अधिकारी बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे. डीएम ने कहा कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे पड़े बीमार
मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे पड़े बीमार

बिहार के खगड़िया में सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे बीमार हो गए जिससे हड़कंप मच गया. घटना मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. बच्चों ने स्कूल में दोपहर का खाना खाया था. इसके बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई.

Advertisement

बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टरों ने सभी की जांच की. आशंका जताई जा रही है कि जहरीला खाना खाने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं.  

बताया जा रहा है कि बीमार पड़े बच्चों ने चावल, दाल और सब्जी खाया था. इसके कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टी, पेट में दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष और DEO कृष्ण मोहन ठाकुर सदर अस्पताल पहुंचे. 

दोनों अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों का हाल जाना. डीएम ने कहा कि DEO इस मामले की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं बीमार बच्चों ने कहा कि खाना में कीड़ा देखा गया था. मिड डे मील खाने के कुछ देर बाद ही बच्चे बीमार होने लगे. 

Advertisement

बता दें कि कुछ महीने पहले भागलपुर के नवगछिया प्रखंड में मिड डे मील खाने से 200 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे. सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाना पड़ा था. बच्चों के बीमार पड़ने के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

बच्चों ने बताया था की आठवीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार की थाली में छिपकली मिली थी. इसकी शिकायत प्रधानाचार्य चितरंजन प्रसाद सिंह से की तो उन्होंने कहा की बैगन की डंडी है, चुपचाप खा लो. 


 

Advertisement
Advertisement