बिहार के रोहतास जिले में गुरुवार को सोन नदी में एक नौका असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 15 महिलाएं सवार थे, जिनमें से 6 को बचा लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है.
हादसा डेहरी थाना के अंतर्गत एनीकट इलाके के पास हुआ. हादसे में बचाई गई महिलाओं को इलाज के लिए जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल और नारायण निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि नाव में नाविक सहित 15 महिलाएं सवार थी जिसमें से एक महिला और नाविक नदी से तैर कर बाहर निकल आये. खबर लिखे जाने तक स्थानीय गोताखोर लापता महिलाओं की तलाश कर रहे थे.