मुजफ्फरनगर के बदौली गांव में 15 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस ने बताया कि समुंदर सिंह (55) के तौर पर पहचान किये गये एक आरोपी को इस सिलसिले में हिरासत में ले लिया गया और बलात्कार और हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुयी जब कक्षा आठ में पढ़ने वाली पीड़िता सिंह के घर काम के लिए गयी थी और लौट कर नहीं आयी. बाद में उसका शव आरोपी के घर से बरामद किया गया.
उत्तेजित ग्रामीणों ने बिनौली थाना के बाहर प्रदर्शन किया और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप तक नाबालिग का शव पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.