शनिवार सुबह बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं इन दुर्घटनाओं में 27 लोग घायल हुए.
पहली दुर्घटना बिहार के सासाराम में हुई. जहां एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में 24 अन्य लोग घायल हो गए. दूसरी घटना गया के वजीरगंज में हुई. यहां एक ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 6 लोगों ने जान गंवा दी. जबकि 3 लोग घायल हो गए.