scorecardresearch
 

बिहार की जेल में मारपीट, 17 कैदी घायल

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया जेल में गुरुवार को दो कैदियों के गुट के बीच हुई मारपीट में दोनों ओर के 17 कैदी घायल हो गए. सभी घायल कैदियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement
X
जेल
जेल

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया जेल में गुरुवार को दो कैदियों के गुट के बीच हुई मारपीट में दोनों ओर के 17 कैदी घायल हो गए. सभी घायल कैदियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार बेतिया जेल में बंद शिबू मियां और बिजन यादव गुट के कैदियों के बीच स्थानीय अदालत में पेशी पर ले जाने के लिए वाहन को लेकर विवाद हुआ था.

इसी को लेकर दोनों गुटों के कैदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में दोनों गुटों की ओर से 17 कैदी घायल हो गए. नगर थाना के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जेल में जाकर मामला शांत कराया.

इस मामले की एक प्राथमिकी सबंधित थाना में दर्ज करा दी गई है तथा घायल कैदियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement