scorecardresearch
 

बेगूसराय: दाह संस्कार के बाद गंगा स्नान करते समय दो भाई नदी में डूबे, SDRF तलाश में जुटी

बिहार के बेगूसराय में तेघरा थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर दो बजे के करीब दाह संस्कार के बाद 20 वर्षीय गौतम कुमार शर्मा और उसका चचेरा भाई 18 वर्षीय मोनू कुमार अपने एक अन्य भाई के साथ गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे थे. लेकिन तेज बहाव के कारण तीनों उस में डूब गए. गांव वालों ने एक युवक को तो बचा लिया. लेकिन दो भाइयों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेगूसराय में दाह संस्कार के बाद गंगा स्नान के दौरान डूबे दो भाई
  • एसडीआरएफ की टीम कर रही दोनों भाइयों की तलाश

बिहार के बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो चचेरे भाई डूब गए. दोनों भाइयों के इस तरह नदी में डूब जाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. दरअसल, दाह संस्कार के बाद गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन चचेरे भाई डूब गए थे जिसमें से एक युवक को तो लोगों ने जैसे तैसे बचा लिया. लेकिन दो युवक अभी भी लापता हैं. उनका कुछ भी पता नहीं लग पाया है.

Advertisement

घटना तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट की है. जहां समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव से कुछ ग्रामीण दाह संस्कार करने अयोध्या घाट आए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर दो बजे के करीब दाह संस्कार के बाद 20 वर्षीय गौतम कुमार शर्मा और उसका चचेरा भाई 18 वर्षीय मोनू कुमार अपने एक अन्य भाई के साथ गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे थे. लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों उस में डूब गए.

स्थानीय लोग और गोताखोरों की मदद से काफी देर तक दोनों को ढूंढा गया. लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम अयोध्या गंगा घाट पहुंची. जहां 3 नाव के सहारे गंगा घाट में दोनों को ढूंढा जा रहा है.

मृतक भाइयों के परिवार वाले सदमे में
उधर, एक ही घर से दो भाइयों के नदी में डूब जाने से परिवार के लोग सदमे में हैं. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि दोनों को ढूंढने के लिए 7 सदस्यीय टीम बनाई गई है. गंगा नदी में इस समय बहाव काफी तेज है जिस वजह से कुछ भी पता नहीं लग पा रहा. फिर भी टीम उन्हें ढूंढने का हर संभव प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement