scorecardresearch
 

बिहार से तमिलनाडु जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, दो लोगों की मौत

तमिलनाडु में बुधवार को सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन नंबर 15228 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में अभी तक दो लोगों के मरने की पुष्टि की जा चुकी है.

Advertisement
X
तमिलनाडु में ट्रेन हादसा
तमिलनाडु में ट्रेन हादसा

तमिलनाडु में बुधवार को सुबह करीब 5 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन नंबर 15228 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में अभी तक दो लोगों के मरने की पुष्टि की जा चुकी है.

रेलवे सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि अभी तक दो व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 26 लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

घायलों को दक्षिणी रेलवे के बचाव दल ने अस्पतालों में भर्ती कराया है.हादसे में ट्रेन के जहां 11 कोच पटरी से उतरे वहीं कुछ कोच पलट भी गए. यह हादसा चेन्नई के पास अराकोनम में हुआ.

हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं-
लैंड लाइन नंबर
080-22876288
080-22203269
080-22876410
080-22156190
मोबाइल फोन नंबर
8861309572

Advertisement
Advertisement