scorecardresearch
 

बिहार 'गुंडाराज': होमगार्ड जवान समेत 2 की हत्या

बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के दो गुटों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट हत्या कर दी गई. इसके बाद मामले की जांच करने गए पुलिस दल में शामिल एक होमगार्ड जवान को भी पीट-पीट कर मार डाला गया.

Advertisement
X

बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के दो गुटों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट हत्या कर दी गई. इसके बाद मामले की जांच करने गए पुलिस दल में शामिल एक होमगार्ड जवान को भी पीट-पीट कर मार डाला गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार अमवां गांव में मंगलवार रात दो गुटों में झड़प हो गई. इस क्रम में एक गुट के लोगों ने ग्रामीण सीताराम यादव की जमकर पिटाई कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जल्दबाजी में घटनास्थल से पुलिस टीम वापस लौट गई, परंतु होमगार्ड का एक जवान गांव में ही छूट गया. इसके बाद ग्रामीणों ने होमगार्ड के जवान को भी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला.

घटना के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त है. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बुधवार को बताया कि गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement