scorecardresearch
 

घरेलू कलह के दौरान दो महिलाएं तेजाब के हमले में जख्मी

बिहार के सुपौल जिले में पिपरा थाना के कटैया गांव में दो महिलाएं आपसी झगड़े में तेजाब से घायल हो गईं.

Advertisement
X

बिहार के सुपौल जिले में पिपरा थाना के कटैया गांव में दो महिलाएं आपसी झगड़े में तेजाब से घायल हो गईं.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जख्मी महिलाएं दो सगे भाइयों की पत्नियां हैं. खाना बनाने के क्रम में आपस में भिड़ीं इन महिलाओं ने एक-दूसरे पर तेजाब फेंके. उन्होंने बताया कि तेजाब के कारण एक का चेहरा तथा दूसरे की गर्दन झुलस गई है.

पिपरा के थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान इन महिलाओं ने शौचालय साफ करने में इस्तेमाल किए जाने वाले तेजाब का इस्तेमाल किया. पुलिस दोनों का बयान दर्ज कर रही है. इसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement