scorecardresearch
 

बिहार: इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा...

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच बिहार की सियासत में भूचाल मच गया है. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बागी होने के बाद सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के अंदर गृहयुद्ध की स्थिति बन गई है. एक ओर मांझी ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की, वहीं जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नया नेता चुन लिया गया. नीतीश खेमे के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो
जीतन राम मांझी की फाइल फोटो

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच बिहार की सियासत में भूचाल मच गया है. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बागी होने के बाद सत्ताधारी पार्टी जेडीयू के अंदर 'गृहयुद्ध' की स्थिति बन गई है. एक ओर, मांझी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की, वहीं जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नया नेता चुन लिया गया. इतना ही नहीं, नीतीश खेमे के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा भी दे दिया.

Advertisement

दिलचस्प यह है कि प्रदेश की राजनीति में पुराने समीकरण टूट रहे हैं तो नए समीकरण बनते नजर आ रह हैं. सीएम जीतनराम मांझी नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं और बताया जाता है कि पीएम मोदी ने उन्हें मिलने के लिए समय दे दिया है. दोनों रविवार शाम मुलाकात करने वाले हैं. यह सब ऐसे समय हो रहा है, जब नीतीश कुमार पहले ही प्रदेश की राजनीति में मचे घमासान के पीछे बीजेपी को कारण बता रहे हैं.

मंत्री, जिन्होंने इस्तीफा दिया-
विजय कुमार चौधरी
बिजेन्द्र प्रसाद यादव
नरेंद्र नारायण यादव
श्याम रजक
दामोदर रावत
मनोज कुमार सिंह
वैद्यनाथ सैनी
अवधेश प्रसाद कुशवाहा
नौशाद आलम
जावेद इकबाल अंसारी
रामधनी सिंह
श्रवण कुमार
लेसी सिंह
दीमा भारती
रंजू गीता
गुलाल चंद गोस्वामी
विनोद प्रसाद यादव
जय कुमार सिंह
राम लषन राम रमन

Advertisement
Advertisement