बिहार के छपरा जिले में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 20 बच्चों की मौत हो गई, वहीं करीब 40 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बिहार सरकार ने मृतक बच्चों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके साथ सीएम नीतीश कुमार ने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
घटना छपरा के गंदामान गांव की है. यहां के नवसृजित विद्यालय में मिड डे मील में परोसी गई खिचड़ी खाने से 20 बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 40 बच्चे अस्पताल पहुंच गए. खिचड़ी खाने से 2 बच्चों की तुरंत ही मौत हो गई थी, जबकि बाद में मौत का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच चुका है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरी घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री पी.के शाही ने कहा तेल में शायद कोई समस्या रही होगी. उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
रामविलास पासवान ने बिहार सरकार पर तीखा हमला किया है. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पासवान ने कहा कि ये सीधे-सीधे हत्या है. इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं और उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए. पासवान ने कहा कि मिड डे मील में बहुत भ्रष्टाचार है.
इस घटना पर बीजेपी ने दुख जताया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि घटना दुखद है. वहीं, गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को इस घटना के बाद तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और परिजनों को कम से कम 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए.
लालू प्रसाद यादव ने इस घटना पर सरकार और सरकार से अलग हुई बीजेपी दोनों पर हमला किया है. इस घटना पर दुख जताते हुए लालू ने कहा कि ये दोनों दल आपसी झगड़े में लगे हुए हैं. लालू प्रसाद यादव ने दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की.