scorecardresearch
 

बिहार पुलिस के 200 जवान फरार, DIG ने सैलरी पर लगाई रोक

डीआईजी राजेश कुमार गुरुवार को पुलिस लाइन पहुंच गए और तकरीबन 5 घंटे तक उन्होंने वहां पर निरीक्षण और समीक्षा की. डीआईजी साहब के 5 घंटे के निरीक्षण के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पुलिस लाइन से 200 जवान गायब हैं और वह भी एक दो या 3 दिन नहीं बल्कि, पूरे 1 साल से.

Advertisement
X
बिहार पुलिस (फाइल फोटो)
बिहार पुलिस (फाइल फोटो)

Advertisement

बिहार से पुलिस के 200 जवानों के फरार होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ये 200 जवान पिछले एक साल से फरार हैं. ये क्यों फरार हैं, इस सवाल का जवाब बिहार पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी नहीं है. हां, इस बात का खुलासा हुआ है कि पुलिस के 200 जवान पिछले 1 साल से गायब हैं.

यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि, पटना के डीआईजी ने खुद किया है. हुआ यूं कि, डीआईजी राजेश कुमार गुरुवार को पुलिस लाइन पहुंच गए और तकरीबन 5 घंटे तक उन्होंने वहां पर निरीक्षण और समीक्षा की. डीआईजी साहब के 5 घंटे के निरीक्षण के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पुलिस लाइन से 200 जवान गायब हैं और वह भी एक दो या 3 दिन नहीं बल्कि, पूरे 1 साल से.

Advertisement

पुलिस लाइन के अधिकारियों से जब पूछा गया तो उन्हें भी नहीं पता था कि पुलिस के ये 200 जवान अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं? मामले में गंभीरता दिखाते हुए डीआईजी राजेश कुमार ने तुरंत सभी पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया और 2 दिन के अंदर पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश सुनाया. साथ ही रिपोर्ट नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

डीआईजी राजेश कुमार ने इन सभी 200 पुलिसकर्मियों के सैलरी पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी राजेश कुमार ने पाया कि इन 200 पुलिसकर्मियों को लेकर कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया है. इसी वजह से उन्होंने पुलिस लाइन के मुंशी राजू प्रसाद और सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान डीआईजी राजेश कुमार ने यह भी पाया की 300 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में बिना किसी काम के हैं. इनके पास कोई ड्यूटी नहीं है. डीआईजी ने तुरंत आदेश दिया कि इन सभी 300 पुलिसकर्मियों को 50-50 के 6 ग्रुप में बांटकर पटना में अपराध कंट्रोल में लगाया जाए.

Advertisement
Advertisement