बिहार में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस में आग लग गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार शाम को यह हादसा मोतिहारी के पास हुआ है.
बताया जा रहा कि नेशनल हाईवे 28 पर बागरा के पास एक गड्ढे के चलते बस पलट गई. उसके बाद बस में आग लग गई. शुरुआती खबरों के मुताबिक बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत कुल 32 लोग सवार थे. घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई है. वहां तेजी से बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
#SpotVisuals: Bihar: 12 people dead due to fire in a bus after it overturned, in Motihari; Death toll expected to rise, more details awaited. pic.twitter.com/SNyMYUYmih
— ANI (@ANI) May 3, 2018
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस पलट गई. उसके बाद बस में आग लग गई. बस में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
#SpotVisuals: Total 27 people have died due to fire in a bus, after it overturned, in Bihar's Motihari. pic.twitter.com/NtKsNa4e0v
— ANI (@ANI) May 3, 2018
मुजफ्फरपुर बस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा एयरकंडीशन की वजह से आग लग गई. हादसे के बाद कुछ ही लोग बस से निकल पाए. ऐसी घटनाओं से मन बहुत दुखी होता है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए बिहार के लोगों के परिजनों आर्थिक सहायता दी जाएगी.