26 जनवरी को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बोधगया में मिले भारी विस्फोटक को देखते हुए पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार नेपाल का महत्वपूर्ण सीमाई शहर रक्सौल पर सुरक्षा बलों की खासी चौकसी है. यह शहर अति संवेदनशील माना जाता है. खुफिया विभाग के रिपोर्ट पर नेपाल पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है.
भारत नेपाल पर रक्सौल एक महत्वपूर्ण गेटवे है. यहां से नेपाल में समानों की आपूर्ति के साथ साथ कई अवैध गतिविधियां भी चलती है. पिछले कुछ समय पर नजर डाले तो रक्सौल आतंकी गतिविधि का केंद्र बन गया है. भटकल, टुंडा जैसे आतंकी नेपाल से इसी मार्ग से भारत में प्रवेश किए थे. रक्सौल के ही आदापुर, छौड़ादानो में विगत साल रेल की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की कान खड़े कर दिए थे. साथ ही इन दिनों सुरक्षा एजेंसियों को रक्सौल के कई इलाकों में नक्सली गतिविधि तेज होने की खुफिया जानकारी दी गई है. पहले भी रक्सौल स्टेशन को आतंकी द्वारा उठाने की धमकी दी गई थी. इन तमाम वारदातों के मद्देनजर नेपाल से सटे सीमाई इलाकों पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है. बार्डर पार करने वाले हर जान माल पर पैनी नजर रखी जा रही है.