बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड अंतर्गत रामपुर बखरा गांव स्थित मध्य विद्यालय में छिपकिली गिरा मिड-डे मील खाने से गुरुवार को 27 बच्चे बीमार हो गये.
जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इन बच्चों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि मिड-डे मिल खाने के समय एक बच्चे की थाली में मरी हुई छिपकिली पायी गयी.
श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है और पुलिस द्वारा इस मामले की अलग से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि भोजन को जब्त करके जांच के लिए प्रयोगशाला ले जाया जा रहा है.
अस्पताल में भर्ती इन बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि उक्त स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद बच्चों के पेट दर्द और उन्हें उलटी होने लगी थी.