उत्तराखंड के केदारनाथ की यात्रा पर गए बिहार के विभिन्न जिलों के करीब 300 यात्री वहां बारिश और जमीन धंसने के कारण अभी भी अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं.
इस आपदा में फंसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे को उनके परिवार के साथ बचा लिया गया है, लेकिन उनके दो रिश्तेदारों की इस हादसे में मौत हो गई है.
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य के करीब 300 यात्री विभिन्न इलाके में फंसे हुए हैं. इसमें मुजफ्फरपुर के 58, भागलपुर के 20, सहरसा के 35, गोपालगंज के 42, सारण के 30 यात्री शामिल हैं. उनके अनुसार अश्विनी चौबे और उनका परिवार गुप्तकाशी में सुरक्षित है, लेकिन उनके साथ गए उनके रिश्तेदार सुबोध मिश्रा और उनकी पत्नी रूबी मिश्रा की मौत हो गई है, जबकि उनके साथ गए पंडित, निजी सहायक और तीन सुरक्षाकर्मी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.
उनके एक रिश्तेदार के मुताबिक, अश्विनी चौबे अपने परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर के समीप वाले धर्मशाला में ठहरे हुए थे. फिलहाल भूस्खलन में घायल हुए अश्विनी चौबे का इलाज गुप्तकाशी के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. उनके गुरुवार को देहरादून पहुंचने की सम्भावना है.
इधर, राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार लगातर उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सम्पर्क में है. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान में लाने और इसके बाद बिहार वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है.