scorecardresearch
 

पटना में बरामद हुआ 21 करोड़ रुपये का 37 किलो सोना, खास जैकेट में ले जा रहे थे तीन तस्कर

बिहार के पटना और गुजरात के सूरत में भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है. पटना जंक्शल पर बरामद सोना 37 किलो से ज्यादा है और सूरत एयरपोर्ट पर 10 सोने के बिस्किट मिले हैं. पटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सूडान के दो और एक युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पटना में बरामद हुआ 37 किलो सोना, तीन आरोपी गिरफ्तार.
पटना में बरामद हुआ 37 किलो सोना, तीन आरोपी गिरफ्तार.

बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर सोने के पाउडर के 40 पैकेट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, बुधवार को गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लावारिस ट्रॉली बैग से 68 लाख रुपये के 10 सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं.

Advertisement

पटना वाले मामले में बरामद 40 पैकेट में मिले गोल्ड पाउडर को जब गलाया गया और उसके बिस्किट तैयार कराए गए, तो उनका वजन 37 किलो 126 ग्राम निकला. इनकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये आंकी गई है. पटना वाला मामला 19 फरवरी की रात का है.

गोल्ड पाउडर को गलवा कर टीम ने तैयार कराए थे बिस्किट.
गोल्ड पाउडर को गलाकर टीम ने तैयार कराए थे बिस्किट.

पटना से मुंबई जा रहे थे तीन लोग हुए थे गिरफ्तार

बिहार के पटना रेलवे जंक्शन से तीन लोगों को डीआरआई (Directorate of revenue intelligence) की टीम ने पकड़ा था. इनक पास से टीम को सोने के पाउडर के 40 पैकेट बरामद हुए थे. मामले का खुलासा करते हुए डीआरआई ने कहा था कि बरामद किए गए सोने के पाउडर को गलाकर बिस्किट तैयार कराए गए हैं, जिनका वजन 37 किलो 126 ग्राम पाया गया है.

इसकी गोल्ड की कीमत 21 करोड़ रुपये आंकी गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो सूडान के रहने वाले हैं और एक युवक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. तीनों मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार थे. इनपुट मिलने के बाद इनकी गिरफ्तार की गई थी.

Advertisement

स्लीवलेस जैकेट में छिपाकर रखे थे पैकेट

डीआरआई टीम ने बताया है कि आरोपियों ने गोल्ड पाउडर के 40 पैकेट को खास तरह की स्लीवलेस जैकेट में बनी पॉकेट में छिपाकर रखा था. तीनों के पटना से मुंबई जाने की गुप्त सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया था. इनके पास से कुछ कैश सहित दूसरा सामान भी मिला है.

टीम का कहना था कि तीनों लोग मुंबई में जाकर सोना गलाने की फिराक में थे. टीम के मुताबिक, तीसरे युवक के बारे में जानकारी मिली है कि वह भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी की गतिविधियां को-ऑर्डिनेट करता है. उसके बारे में और जानकारी निकाली जा रही है. 

मोबाइल के कवर में छुपाए गए 10 सोने के बिस्किट

वहीं, बुधवार को गुजरात (Gujarat) के सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Surat International Airport) पर लावारिस ट्रॉली बैग से सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं. मोबाइल के कवर में छुपाए गए 10 सोने के बिस्किट की कीमत 68 लाख रुपये आंकी गई है. कस्टम विभाग ने बिस्किटों को बरामद करके मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े जाने के डर से कोई ट्रॉली बैग छोड़कर चला गया होगा. 

देखें वीडियो...

पहले भी जब्त हुआ है गोल्ड

सूरत एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पहले भी दुबई से लौटने वाले यात्रियों से अवैध तरीके से लाया गया सोना जब्त हुआ है. सोने के सिक्के, बिस्किट सहित सोने की ज्वेलरी भी पकड़ी गई है. कई लोगों पर केस भी किया गया है. 

Advertisement

(इनपुट- पटना से शुभम निराला, सूरत से गोपी घांघर)

Advertisement
Advertisement