बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग की चपेट में आईं चार बच्चियों की मौत इलाज के दौरान हो गई. सभी मृतकों की उम्र 10 वर्ष से कम है.
डेहरी के थाना प्रभारी सिद्घेश्वर रजक ने सोमवार को बताया कि रविवार को न्यू एरिया मुहल्ले में संतोष कुमार के घर में एक रसोई गैस सिलेंडर में लीक होने के कारण उसे सामने की गली में रख दिया गया. गैस रिसाव के कारण गली में बिजली के खंभे में लगे तार से निकली चिंगारी से गैस सिलेंडर में आग लग गई.
इस दौरान गली में खेल रहे और खड़े करीब 25 लोग इस आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को इलाज के लिए बनारस भेजा गया, जहां चार बच्चियों की मौत इलाज के दौरान हो गई.
मृतकों की पहचान विनोद साह की पुत्री सुनैना और सुनीता तथा संतोष साह की दो पुत्रियों के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों का इलाज डेहरी के स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.