बिहार में स्कूली बच्चों पर मिड-डे मील का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना वैशाली जिले की है, जहां मिड-डे मील से 40 बच्चे बीमार पड़ गए. इनमें से 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्कूल में दोपहर का भोजन करने के बाद कुछ बच्चों ने पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत की. इसके बाद स्कूल प्रशासन हरकत में आया. बीमार बच्चों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि 16 जुलाई को छपरा में मिड-डे मील से 23 बच्चों की मौत हो गई थी और कई अन्य बच्चे बीमार पड़ गए थे. इस दुखद घटना पर खूब हंगामा बरपा था. इस घटना की पड़ताल अब तक जारी है. हैरत की बात तो यह है कि मिड-डे मील को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश के बावजूद इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं.