बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के गृह जनपद गया में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जिले में क्रिसमस पर महादलित परिवारों के 400 से ज्यादा लोगों ने कथित तौर पर ईसाई धर्म अपना लिया. घटना अतिया गांव के महादलित टोले की है. सीएम मांझी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. विशेष रिपोर्ट: धर्मांतरण बनाम घर वापसी
धर्मांतरण करने वालों ने कहा कि समाज में दलित को नीची निगाह से देखा जाता है और इज्जत नहीं मिलती, इसलिए लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया है. स्थानीय पादरी ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया. उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म में सभी को इज्जत और प्रतिष्ठा मिलती है, इसलिये इन लोगों ने ईसाई धर्म कबूला. केरल में 58 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म
मामले पर मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन में बुराई नहीं है, लेकिन डर या लालच देकर कराया गया है, तो यह गलत है. मांझी ने कहा कि धर्मान्तरण के कारणों की जांच के लिए डीएम को कह दिया गया है और इसकी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी कि जागरुकता के अभाव में ऐसा हुआ या किसी ने इन लोगों को लालच दिया है.
उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. इस दौरान मांझी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि धर्म और जाति की परिधि से निकलकर राज्य के विकास के लिए काम करें. गौरतलब है कि मांझी का होम डिस्ट्रिक्ट भी गया है.