राजधानी पटना में शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत पश्चिमी पटेल नगर इलाके में एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया.
नगर पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने संवाददाताओं को बताया कि बनारस की एक किशोरी (16) को बहला-फुसलाकर पश्चिमी पटेल नगर में एक मकान में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच युवकों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
कांत ने बताया कि इस घटना के संबंध में रंजीत, रवि, पुरुषोत्तम, नीरज और तुलसी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बनारस से आयी किशोरी को पटना जंक्शन से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गये थे. बाद में आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागी किशोरी ने किसी तरह पुलिस को जानकारी दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों में नीरज झारखंड कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक का भतीजा बताया जाता है. हालांकि पुलिस ने विधायक के नाम की पुष्टि नहीं की है. आरोपी ने पूछताछ में यह बात स्वीकार की.