बिहार के दरभंगा से शनिवार को एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है ये हादसा तब हुआ जब नदी में नहाने गए 5 बच्चें धीरे धीरे डूबने लगे और देखते ही देखते पांचों नदी में गायब हो गऐ और फिर इन पांचों की मौत हो गई. मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है.
ये घटना दरभंगा के कमतौल थाना के माधोपुर गांव की है. यहा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गांव के पांचों बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे. चश्मदीदों के मुताबिक पांचों में से एक बच्चा जब डूबने लगा तो उसके बचाने के क्रम में बाकी बच्चे भी नदी में कूद पड़े और सभी डूब गए और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई.
इस घटना के तुरंत बाद गांव वालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और फिर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर पांचों बच्चों के शवों को पानी से निकाला. पुलिस को इस बात की आशंका है कि इन पांचों बच्चों के अलावा और भी बच्चे संभवता पानी में डूबकर लापता हो गए है इसलिए उनकी तलाश के लिए भी तैराकों की मदद ली जा रही है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही दरभंगा के घनश्यामपुर और कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में सात लड़कियों की डूबने की खबर सामने आई है.
पिछले हफ्ते और आज की घटना को मिला दिया जाए तो अब तक दरभंगा की नदी में डूबने से 12 बच्चों की मौत हो चुकी है.