मुजफ्फरपुर के राजाडीह में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच घरों में आग लग गई जिसमें करीब दस लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
घटना कटरा थाना क्षेत्र के राजाडीह की है जहां सिलेंडर धमाके में एक शख्स भी बुरी तरह घायल हुआ है. मुजफ्फरपुर में ठंड खत्म होते ही इलाके में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है.
आग लगने की इस घटना को लेकर स्थानीय मुखिया हीरा सहनी ने बताया की सोनपुर पंचायत के राजा डीह गांव में आग लगी है, आग लगने से मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद रियाज समेत सात लोगों का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है.
उन्होंने कहा, इस हादसे में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जमीन के दस्तावेज भी पूरी तरह से जल गए हैं. बता दें कि अभी थोड़े दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर के अरावली गांव में एक घर में आग लगने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही लोगों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया था. बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने बताया था कि हम लोग घर पर नहीं थे. मेरे दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी. हम लोग दौड़ते-भागते घर पहुंचे. लेकिन तब तक हमारा बड़ा नुकसान हो गया. इस आगजनी में एक बच्चा जिंदा जल गया.