scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर में सिलेंडर फटने से 5 घर जलकर खाक, इतने लाख रु का हुआ नुकसान

बिहार के मुजफ्फरपुर में सिलेंडर में हुए धमाके से पांच घरों में भीषण आग लग गई. आग की लपटों ने चंद मिनटों में ही सभी घरों को जलाकर राख कर दिया. इस हादसे में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गई जबकि एक शख्स भी घायल हो गया.

Advertisement
X
आग लगने से पांच घर जलकर खाक
आग लगने से पांच घर जलकर खाक

मुजफ्फरपुर के राजाडीह में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच घरों में आग लग गई जिसमें करीब दस लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

घटना कटरा थाना क्षेत्र के राजाडीह की है जहां सिलेंडर धमाके में एक शख्स भी बुरी तरह घायल हुआ है. मुजफ्फरपुर में ठंड खत्म होते ही इलाके में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है.

आग लगने की इस घटना को लेकर  स्थानीय मुखिया हीरा सहनी ने बताया की  सोनपुर पंचायत के राजा डीह  गांव में आग लगी है, आग लगने से मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद रियाज समेत सात लोगों का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. 

उन्होंने कहा, इस हादसे में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जमीन के दस्तावेज भी पूरी तरह से जल गए हैं. बता दें कि अभी थोड़े दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर के अरावली गांव में एक घर में आग लगने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

Advertisement

ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी थी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही लोगों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया था.  बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने बताया था कि हम लोग घर पर नहीं थे. मेरे दोनों बच्चे घर में खेल रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी. हम लोग दौड़ते-भागते घर पहुंचे. लेकिन तब तक हमारा बड़ा नुकसान हो गया. इस आगजनी में एक बच्चा जिंदा जल गया. 

 

Advertisement
Advertisement