scorecardresearch
 

अब मधुबनी में जहरीले मिड-डे मील से 50 बच्चे बीमार

बिहार के छपरा में मिड-डे मील को लेकर हंगामा अभी शांत भी नहीं हो पाया है कि राज्‍य के एक और स्‍कूल में विषाक्‍त भोजन करने से 50 बच्‍चे बीमार हो गए हैं.

Advertisement
X
मधुबनी में मिड डे मील से बच्चे बीमार
मधुबनी में मिड डे मील से बच्चे बीमार

बिहार के छपरा में मिड-डे मील को लेकर हंगामा अभी शांत भी नहीं हो पाया है कि राज्‍य के एक और स्‍कूल में विषाक्‍त भोजन करने से 50 बच्‍चे बीमार हो गए हैं. मामला मधुबनी जिले के विस्फी थाने के अतंर्गत नूरचक गांव के नवटोलिया स्थित मिडल स्कूल का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मधुबनी से 50 किलोमीटर दूर स्थित स्‍कूल में मिड-डे मील में छिपकली गिर गई थी, इसके बावजूद बच्‍चों को खाना परोसा गया. खाना खाते ही 50 बच्‍चे बीमार हो गए.

बताया गया है कि मिड-डे मील खाने के बाद पेट में दर्द एवं उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद इन बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. भोजन में एक मरी हुई छिपकली पायी गयी. विस्फी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए के प्रभात ने बताया कि बीमार बच्चों का इलाज जारी है और उनमें पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी बच्चे खतरे से बाहर हैं.

पढ़ें: छपरा के स्‍कूल में मिड-डे मील से 21 बच्चों की मौत, जिदंगी की जंग लड़ रहे हैं 28 मासूम

गौरतलब है कि बिहार के छपरा में जहरीले मिड-डे मील खाने से अब तक 22 मौतें हो चुकी हैं. मरने वालों में 21 बच्चों के अलावा वह महिला भी शामिल है, जिसने भोजन तैयार किया था. पटना के अस्पताल में अब भी 24 बच्चों का इलाज चल रहा है, जिनमें 4 बच्‍चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

इस दुखद घटना के बाद छपरा में बवाल मचा हुआ है. लोग प्रशासन के खिलाफ गुस्‍से का इजहार कर रहे हैं. पूर्व सीएम लालू प्रसाद और बीजेपी नेता ने इसे प्रशासन की लापरवाही मानते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से इस्‍तीफा मांगा है.

Advertisement
Advertisement