राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी रविवार रात आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान सट्टा लगाने का काम कर रहे थे.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेहरूनगर इलाके से छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16,700 रुपये, छह मोबाइल फोन, आईपीएल मैचों के चार्ट सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ये लोग इसी क्षेत्र में स्थित मिठाई की एक दुकान और एक टेन्ट हाउस से इस धंधे को संचालित करते थे. पुलिस इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है तथा पूरे मामले को खंगालने का प्रयास कर रही है.