scorecardresearch
 

बिहार: अररिया में झोपड़ी में लगी आग, भुट्टा पका रहे 6 बच्चों की झुलसकर मौत

बिहार के अररिया से एक बहुत ही दर्दनाक खबर आई है. यहां एक गांव में 6 बच्चे घर पर ही भुट्टा पका रहे थे. देखते ही देखते झोपड़ी ने आग पकड़ ली. आग में झुलस कर उन सभी की मौत हो गई.

Advertisement
X
आग इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे वहां से भाग ही नहीं सके.
आग इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे वहां से भाग ही नहीं सके.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अररिया के कबैया गांव की घटना
  • बच्चों की उम्र 3 से 6 साल के बीच

बिहार के अररिया में आज (मंगलवार) को बहुत ही दर्दनाक घटना घटी है. यहां आग 6 बच्चों की मौत का कारण बनकर आई. बच्चे झोपड़ी में भुट्टा पका रहे थे, तभी झोपड़ी ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग फैल गई और उन सभी 6 बच्चों की उसमें झुलसकर मौत हो गई. इस घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 3 साल से लेकर 6 साल के बीच थी.

Advertisement

घटना अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कबैया गांव की है. मंगलवार को यहां छोटे-छोटे बच्चे मकई (मक्का) का भुट्टा पका रहे थे. भुट्टा पकाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी झोपड़ी में लग गई. इससे कोई भी बच्चे वहां से भाग नहीं सके और उनकी झुलसकर मौत हो गई. सभी बच्चे 3 से 6 साल के थे.

इस हादसे में जान गंवाने वालों में 3 साल की गुलनाज, 4 साल का बरकस, 5-5 साल के अशरफ, अली हसन औऱ खुशनिहार के अलावा 6 साल का दिलवर शामिल है. इस घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है. 

सीएम ने 4 लाख मुआवजे का ऐलान किया

वहीं, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए बच्चों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement