बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना अंतर्गत काशीरामपुर गांव के समीप से पुलिस ने गुरुवार को छह लुटेरों को गिरफ्तार किया.
वरीय पुलिस अधीक्षक रंजित मिश्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-57 पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार किया.
लुटेरों के पास से 4 देशी कट्टा, एक देशी राइफल, पांच कारतूस, एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया.
उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की सडक और वाहन लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता रही है.
इनपुटः भाषा