बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत नूननगर गांव में बुधवार रात एक 60 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार किए जाने उसकी हत्या कर दी गयी.
सारण के अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला का शव नूननगर गांव के उसके घर से गुरुवार सुबह बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि उक्त महिला के पति पिछले दो वर्षों से पंजाब के चंडीगढ़ में मजदूरी करने के लिए गये हुए थे और वह अपने घर में अकेली रह रही थी तथा मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती थी.
रविन्द्र ने बताया कि गुरुवार सुबह जब उक्त महिला की अन्य मजदूर सहेलियों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो घर अंदर से बंद था.
बाद में गांव के लोगों के कहने पर एक युवक घर के अंदर पीछे की चहारदिवारी को फांद कर घर में प्रवेश किया तो उन्हें मृत पाया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मृतका के चेहरा और शरीर के विभिन्न अंगों पर कई घाव एवं चोट के निशान है.
रविन्द्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उक्त महिला के साथ बलात्कार एवं मारपीट किए जाने के बाद उसकी हत्या की गयी है.
उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के लिए शव को जिला मुख्यालय छपरा स्थित सदर अस्पताल लाया गया है जहां मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.