पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद के 66वें जन्मदिन के मौके पर पार्टी का प्रतीक चिन्ह लालटेन का बना हुआ 66 पौंड का केक काटा गया.
इस मौके पर अगले लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों को समाप्त करने का संकल्प लिया गया.
इस मौके पर पूरे प्रदेश कार्यालय को सजाया गया. पार्टी के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अगले चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पराजित कर अध्यक्ष को तोहफा देने का संकल्प लिया है.
इस मौके पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, नेता प्रतिपक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी, लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, मीडिया प्रभारी रंधीर यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दिल्ली में हैं.