बिहार में भयंकर ठंड से सात लोगों की मौत हो गई. रविवार को घने कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा और हवाई तथा रेल यातायात भी बाधित हुआ. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘भयंकर ठंड के कारण शुक्रवार से लेकर अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.’
पटना मौसम विभाग के निदेशक ए.के. सेन ने कहा कि पूरे राज्य में उत्तर पश्चिमी ठंडी हवा चल रही है. उन्होंने कहा, ‘बर्फीली हवाएं आने वाले दिनों में भी राज्य में चलती रहेंगी.’
गया में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस था, जबकि राज्य की राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा.
घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ. कई उड़ानें और लंबी दूरी की रेलगाड़ियों का परिचालन देरी से हुआ.