scorecardresearch
 

बिहारः नौका पलटी, हादसे में 7 लोगों की मौत, 3 लापता

बिहार के भागलपुर जिले में एकचारी थाना अंतर्गत रानी दियारा के पास गंगा नदी में शनिवार सुबह यात्रियों से भरी एक नौका के पलटने से मरने वालों की संख्या बढकर सात हो गयी जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के भागलपुर जिले में एकचारी थाना अंतर्गत रानी दियारा के पास गंगा नदी में शनिवार सुबह यात्रियों से भरी एक नौका के पलटने से मरने वालों की संख्या बढकर सात हो गयी जबकि तीन अन्य अब भी लापता हैं.

Advertisement

कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) डॉ. संजय कुमार ने बताया, ‘छह अन्य शवों के बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढकर सात हो गयी. एक शव सुबह बरामद हुआ था. गोताखोरों ने सात शव बरामद किये हैं. मृतकों में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां शामिल हैं. तीन अन्य लापता है.’

उन्होंने बताया कि दलहन की फसल की कटाई के लिए मजदूर वर्ग के लोग रानी दियारा की ओर नाव पर सवार होकर आ रहे थे. नौका हादसे में मारे गये लोगों की पहचान पग्गी देवी (30), गीता देवी (25), दुखनी देवी (30), पिंकी कुमारी (16), चांदनी (16), संजू उर्फ सोना (16), खुशबू देवी (32) के रूप में हुई है.

कुमार ने बताया कि नाव में 25 लोग सवार थे. हादसे के बाद पुरुष वर्ग के लोग तैरकर बाहर निकल आये. जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केएस अनुपम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और खोज कार्य का जायजा लिया.

Advertisement

जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को प्रति परिवार डेढ लाख रुपये की अनुग्रह राशि आपदा राहत के रूप में दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement