scorecardresearch
 

नक्‍सलियों ने किया बारूदी सुरंग विस्फोट, 7 की मौत

बिहार के औरंगाबाद जिले में गुरुवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई. विस्फोट में जिला परिषद की एक सदस्या के पति सुशील पांडे सहित सात लोग मारे गए.

Advertisement
X

बिहार के औरंगाबाद जिले में गुरुवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी देर शाम पुलिस अधिकारियों ने दी.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रविंद्र कुमार ने कहा कि यहां से 120 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना के पिसाई गांव में यह घटना घटी. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, 'इस विस्फोट में जिला परिषद की एक सदस्या के पति सुशील पांडे सहित सात लोग मारे गए. बारूदी सुरंग नक्सलियों ने बिछाई थी.'

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांडे नक्सलियों की हिट लिस्ट में थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. रविंद्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी गांव गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने औरंगाबाद में नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया है. औरंगाबाद को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement