बिहार के सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत निपनिया गांव में एक सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मामले में दो युवकों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ का दौर जारी है, लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं.
कोपा थाना प्रभारी केसरीचंद ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, 'निपनिया गांव में रविवार शाम एक सात साल की बच्ची को गांव के ही दो युवक मछली दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर बधार इलाके में ले गए. युवकों ने कथित तौर पर बच्ची से गैंगरेप किया और फरार हो गए.
मामले में बच्ची ने अपने परिजनों से शिकायत की जिसके बाद कोपा थाना में दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. केसरीचंद ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.