प्रेम करने की कोई उम्र नहीं होती, इसका ताजा उदाहरण बिहार में सामना आया है. समस्तीपुर के विद्यापति धाम मंदिर में 75 वर्षीय एक प्रेमी अपनी 35 वर्षीया प्रेमिका के साथ परिणय-सूत्र में बंध गए.
पुलिस के अनुसार, जोड़ा बजार निवासी रामचंद्र पासवान का देसरी गांव की रहने वाली मंधाता देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया और एक-दूजे के हो गए. बुधवार को दोनों विद्यापतिधाम पहुंचे और भगवान को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध गए.
बुजुर्ग रामचंद्र की यह चौथी शादी है, जबकि मंधाता ने तीसरी बार नए दांपत्य जीवन की शुरुआत की है. बहरहाल, यह विवाह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इनपुट..IANS.