बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में सत्ता से बाहर किए गए बीजेपी के आठ पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा है.
भवन निर्माण विभाग के अधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि बीजेपी के पूर्व मंत्रियों को केंद्रीय पूल के अंतर्गत मंत्री के सरकारी आवास को वापस लौटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि इन सरकारी बंगलों को सात दिनों के भीतर वापस नहीं लौटाने पर उसके बाद उन्हें दो अन्य नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें एक बंगला खाली करने से संबंधित होगा और आवश्यकता पड़ने पर पटना जिला प्रशासन के सहयोग से जबरन बंगला खाली करवाया जाएगा.
बीजेपी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जेडीयू के गत 16 जून को बीजेपी से नाता तोड़े जाने के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने बीजेपी के 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री एक महीने तक मंत्री वाले बंगला में रहने के लिए अधिकृत थे.
यह पूछे जाने पर कि भाजपा के इन पूर्व मंत्रियों से मंत्री वाला बंगला खाली कराए जाने से पूर्व क्या उन्हें विधायक होने के नाते कोई बंगला आवंटित किया गया है तो चौधरी ने बताया कि उसके लिए उन्हें विधानमंडल के माध्यम से आवेदन देना होगा.