scorecardresearch
 

BJP के 8 पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला वापस लौटाने का नोटिस

बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में सत्ता से बाहर किए गए बीजेपी के आठ पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा है.

Advertisement
X

बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में सत्ता से बाहर किए गए बीजेपी के आठ पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा है.

Advertisement

भवन निर्माण विभाग के अधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि बीजेपी के पूर्व मंत्रियों को केंद्रीय पूल के अंतर्गत मंत्री के सरकारी आवास को वापस लौटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि इन सरकारी बंगलों को सात दिनों के भीतर वापस नहीं लौटाने पर उसके बाद उन्हें दो अन्य नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें एक बंगला खाली करने से संबंधित होगा और आवश्यकता पड़ने पर पटना जिला प्रशासन के सहयोग से जबरन बंगला खाली करवाया जाएगा.

बीजेपी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जेडीयू के गत 16 जून को बीजेपी से नाता तोड़े जाने के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने बीजेपी के 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त कर दिया था. मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बीजेपी के पूर्व मंत्री एक महीने तक मंत्री वाले बंगला में रहने के लिए अधिकृत थे.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि भाजपा के इन पूर्व मंत्रियों से मंत्री वाला बंगला खाली कराए जाने से पूर्व क्या उन्हें विधायक होने के नाते कोई बंगला आवंटित किया गया है तो चौधरी ने बताया कि उसके लिए उन्हें विधानमंडल के माध्यम से आवेदन देना होगा.

Advertisement
Advertisement