scorecardresearch
 

बिहार: 3 महिलाओं सहित 8 नक्सली गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.

Advertisement
X

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं.

Advertisement

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रंजीत कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने मीनापुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से छह डेटोनेटर, एक राइफल, गोली और बड़ी मात्रा में नक्सली वर्दी बरामद किए गए हैं. मिश्र के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों में खूंखार महिला नक्सली भारती भी शामिल है, जिसकी तलाश बिहार के करीब 12 जिलों की पुलिस को थी. पुलिस सभी गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है.

- इनपुट IANS से

Live TV

Advertisement
Advertisement