बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से उसकी चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए.
ऊर्जा विभाग को जांच के आदेश
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नीतीश ने इस हादसे में मरने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को शीघ्र सहायता और घायलों की बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने तथा ऊर्जा विभाग को इस हादसे की जांच कराने का निर्देश दिया है.
11 हजार वोल्ट का था विद्युत तार
जयनगर मुख्य सड़क पर कुंवर चौक के पास 11 हजार वोल्ट के एक विद्युत तार के अचानक टूटकर गिर जाने से उसकी चपेट में आकर आठ लोगों की मौत और तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए. इस हादसे में मरने वालों में शामिल छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलसे व्यक्तियों ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
झुलसे लोगों का चल रहा इलाज
पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तथा झुलसे लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जयनगर थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि मृतकों में सिकंदर पासवान (22), महेंद्र पासवान (23), धमेंद्र पासवान (27), रविंद्र यादव (26), सुजित यादव (18), सावन यादव (19), उपेंद्र पासवान (41) और मनीष कुमार (22) शामिल हैं. इनमें से उपेंद्र पासवान और मनीष कुमार की इलाज के क्रम में अस्पताल में मृत्यु हो गई.
मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपये
इस हादसे में हताहत और घायल हुए ये लोग कुंवर चौक के पास सड़क किनारे छठ पर्व के अवसर पर फल और सब्जी बेच रहे थे. जिलाधिकारी कुलदीप नारायण ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर चार-चार लाख रुपये तथा घायलों का मुफ्त इलाज किए जाने के साथ उन्हें सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे.
इनपुट- भाषा