scorecardresearch
 

बिहार में 91 हजार उच्च माध्यमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और प्रोजेक्ट माध्यमिक स्कूलों में आगामी पांच वर्ष की अवधि में 91239 उच्च माध्यमिक (प्लस टू) शिक्षकों की भर्ती को शनिवार को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक और प्रोजेक्ट माध्यमिक स्कूलों में आगामी पांच वर्ष की अवधि में 91239 उच्च माध्यमिक (प्लस टू) शिक्षकों की भर्ती को शनिवार को मंजूरी दे दी.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 2012-17 की अवधि में 91239 उच्च माध्यमिक (प्लस टू) शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दे दी गयी. मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव रविकांत ने बताया, '91239 में से शैक्षिक सत्र 2012-13 के दौरान 52345 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 2012-13 की अवधि में होने वाली नियुक्तियों और वेतन आदि पर 5.65 अरब रुपये का व्यय आयेगा.'

उन्होंने कहा कि शैक्षिक सत्र 2013-14 में 8646, 2014-15 में 9943, 2015-16 में 10138 और 2016-17 में 10167 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी. इन शिक्षकों को प्रतिमाह 9000 रुपये का नियत वेतन मिलेगा और बिहार जिला परिषद और नगर निगम माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्तियां होगी.

प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य कैबिनेट ने 43 प्रस्तावों को आज मंजूरी दी। राज्य के एकमात्र तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में नैनो टेक्नोलाजी और नैनो साइंस की पढाई शुरू करने के लिए सहायता अनुदान के रूप में 15 करोड रुपये की मंजूरी दी गयी.

Live TV

Advertisement
Advertisement